________________
[जिन सिद्धान्त उत्तर-देव नारकियों के उपवाद जन्म होता है । जरायुज, अण्डज, पोतज (जो योनि से निकलते ही भागने दौड़ने लग जाता है और जिनके ऊपर जेर वगैरह नही होता है, जीवों के गर्भ जन्म ही होता है और शेष जीवों के सम्म नजन्म ही होता है।
प्रश्न-कौन कौन से जीवों को कौन कौन मा भाव वेद होता है ?
उत्तर-नारकीय और सम्मूञ्जेन जीवों के नपुंसक भाव तथा देवों को पुरुष तथा स्त्री वेद भाव तथा शेष जीवों को तीनों वेद रूप भाव होते हैं।
प्रश्न-जीव समास किसे कहते हैं ?
उत्तर-जीवों के रहने के ठिकानों को जीव समास कहते हैं।
प्रश्न-जीव समास के कितने भेद है ?
उत्तर--जीव सभास के हर भेद हैं । तिर्यच के ८५ मनुष्य के ह नारकीय के २ और देवों के २।।
प्रश्न-तिर्यंच के ८५ भेद कौन कौन से हैं ? उत्तर-सम्मूर्छन के उनहत्तर और गर्भज के १६ । प्रश्न--सम्मूर्छन के उनहत्तर कौन कौन से हैं ?
उत्तर-एकेन्द्रिय के ४२, विकलत्रय के है और पंचेन्द्रिय के १८। .