________________
१३३
जिन सिद्धान्त]
प्रश्न-असंभव दोष किसे कहते हैं ?
उत्तर-लक्ष्य में लक्षण की असंभवता को असंभव दोप कहते हैं, जैसे जीव का लक्षण वर्णादिक ।
प्रश्न-प्रमाण किसे कहते हैं ?
उत्तर--सम्यग्ज्ञान को प्रमाणज्ञान कहते हैं, अर्थात् सामान्य तथा विशेष के यथार्थ ज्ञान को प्रमाण ज्ञान
प्रश्न-प्रमाण के कितने भेद हैं ? उचर-अनेक भेद हैं-प्रत्यक्ष, परोक्ष, तर्क, अनुमान, आगम आदि।
प्रश्न--प्रत्यक्ष किसे कहते हैं ?
उत्तर-जो पदार्थ को स्पष्ट जाने उसे प्रत्यक्ष कहते हैं।
प्रश्न-परोक्ष प्रमाण किसे कहते हैं ?
उत्तर-जो दूसरे की सहायता से पदार्थ को स्पष्ट जाने.उसे परोक्ष प्रमाण कहते हैं।
प्रश्न-तर्क किसे कहते हैं ? उत्तर-व्याप्ति के ज्ञान को तर्क कहते हैं।' प्रश्न-व्याप्ति किसे कहते हैं ? उत्तर-अविनाभाव सम्बन्ध को व्याप्ति कहते हैं । प्रश्न-अविनाभाव सम्बन्ध किसे कहते हैं ? ..