________________
। जिन सिद्धान्त
द्रव्य में परिणित न होजावे तथा एक गुण दूसरे गुणके रूप में न होजावे अर्थात् एक दूसरे से मिल न जाये ऐसी शक्तिका नाम अगुरुलघुत्र गुण है ?
प्रश्न-प्रदेशत्व गुण किसे कहते हैं ?
उत्तर-जिस शक्ति के निमित्त से द्रव्य का कोई भी आकार नियम से रहे उस शक्ति का नाम प्रदेशत्व है।
प्रश्न -द्रव्य के कितने भेद है ?
उत्तर-६ भेट हैं-(१) जीव द्रव्य, (२) पुद्गल. (३) धर्मास्तिकाय, (४) अधर्मास्तिकाय, (५) आकाश (६) काल ।
प्रश्न-जीव द्रव्य किसको कहते हैं ?
उत्तर---जो देखता जानता हो, सुख दुःख का अनुभव करना हो और मनुष्य, देव, तिर्यञ्च, नारकी अवस्था धारण करता हो उसको जीव द्रव्य कहते हैं।
प्रश्न-देखना, जानना जीव का क्या है ?
उत्तर---देखना जानना जीवका स्वभाव भाव है, जिसका कभी नाश नहीं होता।
प्रश्न-सुख दुःख जीव का क्या है ?
उत्तर--सुख दुःख जीव की विकारी पर्याय है, वह विकारी पर्याय बदल जाती है।
प्रश्न- मनुप्य, देव, आदि जीव का क्या है ?