________________
१७०
जैनपदसागर प्रथमभाग
सूख जाय सरवरपयरीता, पंथी पथ तज दीना है । ग्रीषम ऋतुमैं चील निज, अंडनको तज दीना है । जलचारी अरु पवनं अहारी, नभचारी इम कीना है । तज निज थलको जिन्होंने, सघन वनाश्रय लीना है | सैर - ऐसी विकट गरंमी. विषै गिरि, गुफा वनको छोड़कें । शिल-शैलश्रृंगसमाधि धारी, आस जीकी मोड़कें ॥ जिनके सुभाननभानसनमुख, भासमान न भान हैं । बहुज्योति मूरत धार धारा, इन समान न आन हैं || एकबार जिनके दर्शनतें सभी निकट आवैं कल्यान || अचरज० ॥ ३ ॥
घन गरजै लरजे अति दादुर, मोर पपैया शोर करें । चपला चमकै पवन चालै, जलधारा अति ज़ोर परै ॥ तरुतल निवसैं सुगुरु साहसी, अचल अंग है ध्यान घरें । शीतकाल में नीरतट, तपसी तप अति घोर करें || सैर - बहु रिद्धि सिद्धि सुभावथिरता, ज्ञाननिधि या भवविषै । पावें तपस्वी सुर असुरपद, मोक्षपद परभवविषै ॥
1