________________
प्रकाशकीय
प्रस्तुत संग्रह में सालह कहानिया है। रोचकता, मामिकता व तीक्ष्ण आत्मपरक व वस्तुपरक गहनता की दृष्टि से यह कहानी-संग्रह अद्भुत है । सग्रह मे वैविध्य व कलात्मक सौष्ठव के अनायास दर्शन होते हैं । इससे लेखक का यह प्रतिनिधि सकलन है।
कुछ अत्यन्त विवादास्पद कहानिया इसमे सम्मिलित हैं जिन्होने बौद्धिक स्तर पर गम्भीर उथल-पुथल उपस्थित की हैं।
पाठको एव साहित्य-शोधको के लिए यह सकलन समान रूप से सग्रहणीय है ।