________________
अपना-पराया
२११ शायद लौटते हुए मुझे रास्ते में ही मिल जाय । मैं उसी के पास इस बदनसीब बच्चे को ले जा रही हूँ।"
पुरुष की आँखों में आँसू आ गये। उसने अपने बच्चे को अपने पैरों पर से उठा लिया। वह अपनी स्त्री से यह भी नहीं कह सका कि तुमने मुझे पहचाना नहीं। बच्चे को चूमा-पुचकारा, और डोल-डोलकर गा-गाकर उसे मनाने लगा।