________________
२८०
[प्रकीर्णक-सूत्र
(३२) चउबिहे संघे, समणा, समणीओ, सावगा, साविगायो।
ठाणा०, ४था, ठा, उ, ४,३० टोका-भगवान महावीर स्वामी की गासन-व्यवस्था, यानी महावीर स्वामी के अनुयायी चार भागो में विभाजित किये गये हैं:-१ साधु, २ साध्वी, ३ श्रावक और ४ श्राविका ।
चत्तारि वाणिज्जा विणीए, __ अविगइपडिबद्धे, विउसवियपाहुडे अमायी ।
ठाणां०, ४या, ठा, उ, ३, २७ टीका--चार प्रकार के पुरुष वाचना देने के योग्य होते है - ६१) विनीत, (२) स्वाद-इन्द्रिय में अगृद्ध-अनासक्त, (३) क्षमाशील और (४) सरल हृदय वाला।
' (३४) चत्तारि अवायणिज्जा, अविणीप, विगइप्पडिवद्धे, अविउसविय पाहुडे, मायी ।
ठाणां०, ४था, ठा, उ, ३,०२७ टीका--चार प्रकार के पुरुप वाचना देने के अयोग्य है. (१) सविनीत, (२) स्वाद-इन्द्रिय में गृद्ध-आसक्त, (३) क्रोधी और (४) मायावी-कपटी।
(३५) चत्तारि समणो वासगा. अम्मापिइ समाण, भाइसमाणे मित्तसमाणे, सवत्ति समाणे । ठाणा०, ४था, ठा, उ,३, २०