________________
( १२६ )
व्यक्ति भी समझ सकता है कि न देने का नाम दान कैसे हो सकता है ? देने का नाम ही दान है। 'अभय' देने को ही अभय-दान कहा जाता है, और श्रभय-दान का पात्र वही है, जो भय पा रहा है। सियाल यदि सिंह को नहीं मार सकता है, तो क्या इसका नाम अभयदान हो जावेगा ? यह तो एक व्यर्थ की बात है ।