________________
जैन सुबोध गुटका ।
(३१५)
चन में फिरे, श्रीरामचन्द्रजी ढूंढन को । जब दिन पल्टे तब वही सीता, छोड़ी जंगल में ला कर के ॥ ३ ॥ वीर विक्रमादित्य हुआ, देखो कलियुग में सत् धारी । दिन पल्टे जब रहे घांची, घर वह सूखी- रुखी खाकर के ॥ ४ ॥ राज महल में रहते थे, आनन्द से हरिचन्द प्रणधारी । वहीं काशी में फिर जाय विके, आराम - ऐश बिसरा करके ||५|| साल सित्यासी नगर बीच, कहे चौथमल श्रोता सुनलो । मत फूलो सम्पत देख देख, रहो राग द्वेप विसरा करके || ६ ||
Britis ::
नम्बर ४२७
( तर्ज- मेरे स्वामी )
जो हो मोक्ष के बीच में जाना तुझे । होगा दुनियां से प्रेम हटाना तुझे || ढेर || सत्य-शील दया- दान को, दिल में बसाना चाहिये । काम क्रोध मद लोभ को, एक दम भगाना चाहिये || नहीं विषयों के बीच ललचाना तुझे ॥ १ ॥ बैठ के एकान्त में, तू ढूंढ अपने आप को । श्रभ्यास से मनं रोक के, हरदम जपो प्रभु-जाप को ॥ घट के पट में ही दर्शन पाना तुझे || २ || ढेर कर्मों का जला अनि लगा के ज्ञान की । खटपट सकल मिटजायगा, जब लो लगेगी ध्यान की । नहीं आवागमन में फिर आना तुझे ॥ ३ ॥ निज-स्वरूप में तू रमण कर अक्षय सुख तू पायगा ।