________________
२७
श्रीकृष्ण-कथा-वमुदेव का निष्क्रमण
सभी को विश्वास हो गया कि वास्तव मे ही कुमार ने अग्नि प्रवेश कर लिया है।
यह समाचार मिलते ही महल मे रुदन मच गया। सपूर्ण यादव परिवार गोक निमग्न हो गया।'
यादवो ने कुमार वसुदेव को मरा जान कर उनकी उत्तर क्रिया कर दी।
कर्ण परम्परा द्वारा यह समाचार वसुदेव को भी ज्ञात हो गया। वै निश्चित होकर आगे बढ गये।
-त्रिषष्टि०८/२ --उत्तरपुराण ७०/२१७-४७ -वसुदेव हिंडी, श्यामा-विजया लभक