________________
प्रकाशन में अर्थ सहयोग
जैन श्रीकृष्ण - कथा के प्रकाशन मे सस्था को अनेक उदारचेता सज्जनो का अर्थ सहयोग प्राप्त हुआ है । उनके सहयोग के आधार पर ही हम साहित्य को लागत मूल्य पर ही पाठको के हाथो मे पहुँचाते है । अनेक प्रकाशनो मे तो अर्थ हानि उठाकर भी कम मूल्य मे देने की स्थिति रही है । अत सहयोगियो के प्रति आभार प्रदर्शन के साथ ही उदारमना सज्जनो से सहयोग का अधिकाधिक हाथ बढाते रहने की विनती करते है ।
* १००२) एक गुप्त दानी सज्जन ।
५०१) श्री भवरलालजी लूकड, पाली * ५०१) श्री जवरीलालजी लूँकड, पाली
आपके दो अनुज भ्राता भी है । श्री गुमानमलजी और लाभचन्द जी ।
आप दोनो सहोदर भ्राता है । आपने अपने पूज्य पिताजी श्री धनराज जी की पुण्यस्मृति मे यह अर्थ - सहयोग दिया है ।
आप दोनो भ्राता धार्मिक प्रकृति के सज्जन पुरुष है । दोनो के पापड का व्यवसाय है । श्री भँवरलालजी इस समय इन्दौर मे रहते है । श्री जवरीलाल जी अपनी जन्म भूमि पाली मे ही अपना व्यवसाय करते है ।
इस अर्थ सहयोग के लिये सस्था भ्रातृ युगल का आभार मानती है । समय-समय पर सस्था को आपका अर्थ सहयोग मिलता रहेगा, ऐसी आशा है ।