________________
श्रीकृष्ण कथा -- कुवेर से भेट
६५
यह चन्द्राप विधाघर है । वडे प्रेम से वसुदेव ने उसका आलिंगन किया और पूछने लगे
?
- मित्र | अर्ध रात्रि को कैसे कप्ट किया यहाँ आने का चन्द्रातप कहने लगा
- समय कम था, इसीलिए आपके विश्राम ने विघ्न डाला ।
क्या ?
- हॉ, आज कृष्ण पक्ष की दशमी है और शुक्ल पक्ष की पंचमी को उसका स्वयवर होने वाला है । आप अवश्य चलिए वह आपको चाहती है ।
वसुदेव प्रसन्न हो गये । पूछा
- तुमने यह कौतुक किस प्रकार किया ? विद्याधर चन्द्रातप ने बताया
- हे यदुत्तम। आपको कनकवती का रूप बताने के बाद मै पेढालपुर पहुँचा । विद्या-वल मे आपका एक चित्र पट बनाया और राजपुत्री के अक मे डाल दिया । आपके चन्द्रमुख को वह चकोरी की भाँति देखने और आह भरने लगी । उसने मुझसे कहा - 'इस सुन्दर युवक को स्वयंवर मे अवश्य लाना ।' इसलिए आपका वहाँ पहुंचना जरूरी है ।
हँस कर वसुदेव वोले
- तुमने अपना कौशल दिखा ही दिया । ठीक है, कल सुबह मै स्वजनो की आज्ञा लेकर प्रमदवन आ जाऊँगा । तुम मुझे तैयार मिलना |
विद्याधर चन्द्रातप यह सुनकर अतर्धान हो गया और वसुदेव अपनी शेय्या पर आ सोए ।
दूसरे दिन स्वजनो से आज्ञा लेकर वसुदेव और चन्द्रातप पेढालपुर की ओर चल दिये ।
पेढालपुर मे राजा हरिश्चन्द्र ने वसुदेव को आदरपूर्वक लक्ष्मीरमण उद्यान मे निर्मित भवन में ठहरा दिया ।
वसुदेव ने लक्ष्मीरमण उद्यान के नामकरण के सम्वन्ध मे लोक