SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 114
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १ २ माता का न्याय -हे सखि | तुम किस कारण दुखी हो ? -~-क्या करोगी, मेरे दु ख को जान कर ? -तुम्हारा कष्ट मिटाने का उपाय । बताओ तो सही क्या दुख -पति-वियोग से बढकर दुख और क्या हो सकता है ? यह वाते हो रही थी पति-वियुक्ता सोमश्री और प्रभावती मे। प्रभावती वैताढ्यगिरि पर अवस्थित गध समृद्धनगर के राजा गधारपिगल की पुत्री थी। वह घूमते-घामते सुवर्णाभ नगर आ पहुँची। वहाँ दुख सतप्त सोमश्री दिखाई पड़ी तो उसे सहानुभूति हो आई । उसने उसके साथ सखीपना जोड लिया। प्रभावती ने पूछा -सखि | कौन है तुम्हारा पति ? मुझे बताओ तो मैं उसे ले आऊँ। ---एक वार इस मानसवेग की बहन वेगवती भी गई थी इसी अभिप्राय से, सो अव तक नहीं लौटी । अव तुम जरूर ले आओगी। सोमश्री के शब्दो मे छिपे व्यग को प्रभावती समझ गई। पर स्वय पर काबू रख कर वोली -सभी एक सी नही होती, सोमश्री । - हाँ, होती तो नहीं, पर कामदेव को भी लज्जित करने वाले सुन्दर युवक को देखकर कामपीडित तो सभी हो जाती है । -वहुत निराश हो गई हो तुम। मुझ पर विश्वास करो । उनका नाम वता दो। प्रभावती के आग्रह पर सोमश्री ने वसुदेव का नाम बता दिया।
SR No.010306
Book TitleJain Shrikrushna Katha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMadhukarmuni, Shreechand Surana
PublisherHajarimalmuni Smruti Granth Prakashan Samiti Byavar
Publication Year1978
Total Pages373
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy