________________
दिल्ली
८. श्री रंगरूपमल जी सुराणा डागा बाजार जोधपुर ६. श्री पुनमचन्द जी नाहटा जैन स्ट्रीट . - १०. श्री हीराचंद भीखमचद जी जैन ११. श्री नौरत्नमल जी भांडावत माणक चौक , १२. इदकराज जी पटवा १३. श्री ज्ञानीराम जी दर्शन कुमार जैन मोतिया खान १४. श्री मोजीराम जी ओमप्रकाश जैन १५. श्री जम्बू प्रसाद दर्शन कुमार जैन १६. श्री रामेश्वर दास पवन कुमार जैन १७ श्री चन्दगीराम छोटन लाल । १८. पृथ्वीचन्द १६. मनोहरलाल पालीराम २०. हरदेवासिंह २१. श्री कुन्दनलाल जी चुड़ियो वाले ,, २२. श्री खजानचन्द जी जैन (राजाखेड़ी) ____ उपरोक्त सन्जनों ने दव्य दान कर सामाजिक तत्व की पूर्ति की है
और साथ ही ग्रन्थमाला को योगदान देकर उसे सुदृढ़ किया है अत. कार्यकारिणी अत्यन्त धन्यवाद प्रदर्शित करती है और आशा करती है कि वर्तमान की भांति भविष्य में भी अपनी लक्ष्मी का सदुपयोग देश, धर्म, और समाज हित करते रहेंगे।
विनीतरामनारायण जैन
उपमन्त्री पूज्य श्री काशीराम स्मृति ग्रन्थमाला
१२ लेडी हार्डिग रोड, नई दिल्ली ।