SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 119
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ बालि - रावण विग्रह ५ -- बालि - रावण विग्रह दोहा 3 इस कारण से दशकन्धर ने किया एक दर्बार । मन्त्री संग मिल बैठकर, करने लगा विचार || -७७ किस कारण बाली हुआ, हमसे आज विरुद्ध । क्या उससे अब चाहिये, हमको करना युद्ध | अब कहो सोच करके सबही, बाली से क्या चाहिये करना । सब नियम उप नियम तोड़ दिये, और छोड़ दई मेरी शरणा ॥ क्या दूत पठा करके पहले, राजी से समझाना चाहिये । रण तूर बजा या सूर्खता का | स्वाद चखा देना चाहिये || दोहा ( भानुकर्ण ) कृतघ्नता की बात है, उसकी सब महाराज । चरणी गिरते थे बड़े, वाली कड़ा आज || वह दिन भूल गया बाली, जब बड़े कैद में सड़ते थे । जहां गिरा पसीना उनका कुछ वहां खून हमारे पड़ते थे || आपने बन्ध छुड़ाये थे, और किष्किन्धा का राज्य दिया । ऐसे का मान करो मर्दन, और जिसने उसका साथ किया । · दोहा विभीषण कहने लगा, सुनो जरा कर ध्यान । बाली कोई हलवा नहीं, शूर वीर बलवान ॥ मामूली कोई चीज नही, और विचार अपना रखता है । 3 रही बात बड़ो तक की कोई जाकर समझा सकता है || पहिले दूत भेज करके, इस बात का रहस्य प्रतीत करो । फिर बाद मे जैसा हो विचार, वैसा सब कार्य नियत करो ॥ *
SR No.010290
Book TitleJain Ramayana Purvarddha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShuklchand Maharaj
PublisherBhimsen Shah
Publication Year
Total Pages449
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy