SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 137
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ __तृतीय भाग) "द्रौपदी के इन वचनो को सुनकर सभा विचार मे पड गई।। द्रापा विदुर मौका पाकर कहने लगे-'शाबाश ! बेटी शाबाश धन्य है तेरी बुद्धि को । वास्तव मे दौपदी का कथन नीतियुक्त है । नीत्तिवेत्ताओ । द्रौपदी के प्रश्न का उत्तर दो।' सभा में सन्नाटा छा गया । इतने में दुर्योधन बोला-- 'यह नीति तो युधिष्ठिर को विचारनी थी। हम द्रौपदी को जीत चुके है ।' कर्ण ने हाँ मे हाँ मिलाते हुए कहा-'ठीक है, दुर्योधन का कहना ठीक है।' दुश्शासन को शह मिल गई। उसने सती द्रौपदी का चीर पकडा । भीम की भुजाएँ फडकने लगी । अर्जुन की आखो से लोहू बरसने लगा । युधिष्ठिर सिर पर हाथ देकर नीचे की तरफ देखने लगे। ऐसे समय भगवान् के सिवाय और कौन बेली है ? सती बोली-'शासनदेव । अगर मैने मन, वचन और काया से पति-- व्रत की आराधना की हो तो मरी लाज रखना ।' पतिव्रत की महिमा अपार है। वस्त्र खीचते-खीचते दुश्शासन थक गया । मगर चीर का कहीं अन्त ही नहीं आता था । .. सती की लाज़ रह गई । सभा मे जय-जयकार हुमा । सती द्रौपदी इस कसौटी पर खरी उतरी।, ; .
SR No.010283
Book TitleJain Pathavali Part 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTrilokratna Sthanakwasi Jain Dharmik Pariksha Board Ahmednagar
PublisherTilokratna Sthanakwasi Jain Dharmik Pariksha Board Ahmednagar
Publication Year1964
Total Pages235
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy