________________
* जैन जगती *
உன்புபாரிசே
side
* परिशिष्ट
३३० - नृपकल्कि - यह अवन्ती का राजा था । यह हिन्दूधर्म का कट्टर अनुयायी था । इसने जैन एवं बौद्धों के ऊपर अकथनीय अत्याचार किया था ।
३३१ - यह नंबर भूल से 'दुष्कृत्य' पर लग गया है ।
३३२ - पुष्यमित्र - यह शुंगवंश में आदि और प्रसिद्ध राजा हुआ है। यह विक्रम की द्वितीय शती में हुआ है । यह भी हिन्दुधर्म का कट्टर पक्षपाती था । इसने मतद्वेष के कारण जैन राजाओं के प्रसिद्ध नगर पाटलीपुत्र को जला दिया था । इसने अपने देश में जैन साधुओं का आगमन रोक दिया था ।
३३३ - महात्मा गौतमबुद्ध - ये बौद्धधर्म के आदि प्रवर्तक माने जाते हैं । ये भगवान् महावीर के समकालीन थे। इन्होंने भी द्विजों की हिंसावृत्ति का प्रबल खण्डन किया था । आज बौद्धमत संसार के एक तिहाई भाग पर फैला हुआ है ।
३३४ देखो नं० २
३३५ देखो नं० ३२२
३३६ -- औरंगजेब - यह बड़ा अत्याचारी मुगल सम्राट था । इसने जैन-धर्म के उत्सव, मेले, वरघोड़े रथ यात्राओं पर रोक लगा दी थी । कितने ही मंदिर मस्जिद बनवा दिये गये थे ।
३३७-३८ - लार्ड-परिषद् - यह विलायत में एक सभा है । इसे अंग्रेजी में हाउस ऑफ लार्डस् कहते हैं । भारतवासियों को अपने अभियोगों की, स्वत्वों की अंतिम प्रार्थना इस परिषद् के समक्ष करनी पड़ती है और इस परिषद् का किया हुआ न्याय सर्वोपरि एवं अंतिम होता है । हम श्वेताम्बर और दिगंबर सम्मेतशिखर के मुकद्दमे में लार्ड परिषद तक बढ़ चुके हैं।
२५२