________________
*जैन जगती *
Recof
* भविष्यत् खण्ड 8
बहिनो ! बढ़ो तुम चीर कर संकोच, लज्जा-चीर को; कामी जनों से भिड़ पड़ो तुम खींचकर शमशीर को । अन्यायियों ने आज तक तुम पर किया अन्याय है; अन्यायियों के तो लिये तलवार अन्तिम न्याय है || १५५||
मूर्खा न तुम अब यों रहो ! पर्दा नशीना नहि रहो ? श्रममा हिताहित सोच लो दासी अधिक अब नहिं रहो। समभाग पाने के लिये अब तुम लड़ो जी खोल कर; seat है आप तो, आधा उठालो तोल कर || १५६ ||
बहिनो ! तुम्हारे जब उरों में क्रान्ति लहरा जायगी; इस वृद्ध भारतवर्ष में गत शक्ति फिर आजायगी । अनमेल, अनुचित पाणि-पीड़न बंद सब हो जायँगे; नर रत्न फिर देने लगोगी, फिर धनी हों जायँगे ॥१५७॥
विधवाधो
भवितव्यता तो फलवती होये बिना रहती नहीं; प्रारब्ध के अनुसार ही भवितव्यता बनतो सही । पुरुषार्थ से प्रारब्ध का निर्माण होता है सदा; जिस भाँति का पुरुषार्थ है, प्रारब्ध वैसा है सदा || १५८ ||
पुरुषार्थ तुम करती नहीं, फिर भाग्य को तुम दोष दो; सब कुछ तुम्हारा दोष है, क्यों दूसरों को दोष दो । स्वाधीन होने जा रहे स्वैरिन तुम्हें तो नर करें; वैधव्य-वर्द्धक साधनों को तोड़कर निःजड़ करें ।। १५६ ||
१७८