________________
पर्याय नैक विध यद्यपि हो तथापि, भाई विभाजित उन्हें न करो कदापि । वे क्षीर नीर जब आपस में मिलेंगे, प्रो 'नीर' 'क्षीर' 'यह' यों फिर क्या कहेंगे ?॥६७२।।
नि:गंक हो समय में तज मान सारा, स्यावाद का विनय से मुनि ले सहारा । भाषा द्विधाऽनुभय सत्य सदैव बोले, निप्पक्ष भाव धर शास्त्र रहस्य खोले ॥६७३॥
[ १३०
]