________________
१२२
जैनधर्मामृत
आठ पदार्थोंको खानेका परित्याग करते हैं वे निर्मल बुद्धिवाले पुरुष जिनधर्म की देशनाके पात्र होते हैं ॥४७॥
भावार्थ – मद्य, मांस, मधु और पाँच उदुम्बर फलों के भक्षणका त्याग करने पर ही कोई पुरुष जैनधर्म धारण करनेके योग्य होता है, इसीलिए इनके त्यागको अष्टमूल गुण माना गया है ।
+
धर्ममहिंसारूपं संशृण्वन्तोऽपि ये परित्यक्तुम् ।
स्थावर हिंसामसहास्त्रसहिसां तेऽपि मुञ्चन्तु ॥४८॥
जो जीव अहिंसारूपी धर्मको श्रवण करके भी स्थावर जीवों की हिंसा छोड़ने में असमर्थ हैं, वे भी त्रस जीवोंकी हिंसाका अवश्य त्याग करें ||४८ ||
कृतकारितानुमननैर्वाक्कायमनोभिरिष्यते नवधा ।
औत्सर्गिकी निवृत्तिर्विचित्ररूपापवादिकी त्वेषा ॥ १६ ॥ औत्सर्गिकी निवृत्ति तो कृत, कारित, अनुमोदना और मन, कायकी अपेक्षा नव प्रकार की कही गई है किन्तु आपवादिकी निवृत्ति तो अनेक रूप होती है ॥ ४६ ॥
चचन,
भावार्थ - क्रमबद्ध स्वाभाविक त्यागको औत्सर्गिकी निवृत्ति कहते हैं । यह नौ प्रकारकी होती है— किसीकी भी हिंसाको मनसे, वचनसे और कायसे न आप करे, न दूसरोंसे करावे और न करनेवालेकी अनुमोदना करे । इस नव कोटिसे जो त्याग किया जाता है, उसे उत्सर्ग-निवृत्ति कहते हैं । और इनमें से अनुमोदना-सम्बन्धी तीन भेदोंको छोड़कर शेष छह भेदरूपसे अथवा कारित सम्बन्धी तीन भेदोंको छोड़कर शेष तीन