________________
चतुर्थ खण्ड : छत्तीसवाँ अध्याय
५६७
सैर, धाय का फूल १ सेर तथा पिप्पली, पिप्पली मूल, चव्य, चित्रक की जड, मोठ, दालचीनी, इलायची, तेजपात, हरड बहेरा, आँवला प्रत्येक ५-५ तोला डाल कर घृत से स्निग्ध मिट्टी के भाण्ड मे भर कर भाण्ड के मुख पर ढक्कन रराकर कपडमिट्टी कर १ मास तक सुरक्षित स्थान पर रख दे । फिर छान कर चोतलो मे भर दे । मात्रा २ तोला । अनुपान समान जल मिलाकर भोजन के परचात् 1
कदल्यादि क्षार तैल - केला, तिलनाल और तालमखाना इनका क्षार बना कर उस द्वार से तिल तेल को सिद्ध कर सेवन करने से कफवातज प्लीहा मे लाभ होता है |
वालयद्दाल्युदर प्रतिपेध ( Infantile Cirhosis ) - बाल्यावस्था में होने वाली यकृद्वृद्धि एक असाध्य स्वरूप की व्याधि है । चिकित्सा मे सफलता क्म एवं असफलता ही अधिक मिलती है । रोग से पीडित होने पर चालक दिन-प्रतिदिन सूखता जाता है, शरीर मे मेद का भाग शुष्क हो जाता है, कोष्ठवद्वता प्राय पाई जाती है -- शुष्क, गाठदार एव श्वेत वर्ण पुरोप त्याग करता है, चिडचिडा बहुत हो जाता है । रोग के प्रारंभ मे चिकित्सा की जाय तो लाभ को आशा रहती है । अन्यथा कामला और जलोदर का उपद्रव हो जाने पर पूर्णतया असाध्य हो जाता है । ( विस्तृत वर्णन के लिये लेखक की बालरोगचिकित्सा देखे ) ।
t
7
रोग को चिकित्सा के लिये यकृत् एव प्लीहा के प्रतिपेध मे बताये योगो का उपयोग करना चाहिये । विशेष चिकित्सा के लिये -- बालक को माता का दूध बद कराके डिब्बे के दूब पर (Glaxo) रखना चाहिये । साथ मे बालींवाटर (जो का -यूष ) पोने के लिये देना चाहिये । फलो मे अनार बेदाना, मोसम्मी, सतरा, अगूर, मुनक्का, केला, टमाटर का यूप आदि देना चाहिये । खाली पेट पर प्रात काल मे गोमूत्र छोटी चम्मच से १-२ चम्मच पिलाना चाहिये । कालमेघ या यवतिका का ताजा स्वरस मिल जाय अथवा "लिक्विड एक्सट्रैक्ट कालमेघ” छोटी चम्मच १ चम्मच दिन मे तीन बार देना चाहिये । मासरस मे यकृत् का केमा बनाकर या उसका कच्चा रस टमाटर के रस में मिलाकर पिलाना चाहिये । प्याज का स्वरस भी उत्तम पाया गया है । अस्तु, इसका भी दिन मे दो बार छोटी चम्मच से १-२ 'चम्मच देना चाहिये । रस के योगो मे यकृदरि लोह, यकृत् - प्लीहारि लौह का रत्ती की मात्रा, शरपुखा स्वरस ३ माशा और मधु के साथ देना चाहिये | लोकनाथ रस या बृहल्लोकनाथ रस इस रोग मे चलने वाला एक उत्तम योग है । इसका उपयोग ३–१ रत्ती की मात्रा मे दिन मे दो-तीन वार हरीतकी चूर्ण एवं
€