________________
-: जयमंगलम् :
घोरतर ससार वारा शिगत तीर । नीराजना कार रागहर । ते । मारवीरेशकर को दण्ड भग करसार । शिव साम्राज्य सुखसार । ते ॥
जय मगल नित्य शुभ मगलम् । जय विमल गुण निलय पुरुदेव । ते॥
जय मगलम् ॥
हे घोरातिघोर ससार सागर-पारतीरगामिन । पारातिक्य दीप से अर्चा करने वालो के रागहारिन । विश्व विजयी कामदेव के कोदण्ड (पुष्प चाप) को भग करने वाले । सारभूत शिव साम्राज्य के सुख भोक्ता । आपकी जय हो, नित्य मगल हो।
हे विमल गुणो के निवास स्थान भगवान पुरुदेव (आदिनाथ) आपको जय हो । आप जय और मगल स्वरूप हैं, नित्य शुभ मगल आत्मा हैं ।