SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 751
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सम्यक्त्व ६५३ "धनपाल | सब पडित शिव को नमस्कार कर रहे है, तुम कैसे चुप खडे हो ?" तव धनपाल ने निस्संकोच कहा जिनेन्द्रचन्द्रप्राणिपातलालसं, मया शिरोऽन्यस्य न नाम नम्यते । गजेन्द्रगल्लस्थलदान लालसं, शुनीमुखे नालिकुलं निलीयते ॥ -हे राजन् ! जिनेन्द्र-रूपी चन्द्र को नमस्कार करने के लिए तड़पते हुए अपने सर को मैं किसी और के सामने नहीं झुकाता । मदोन्मत्त हाथी के गडस्थल से झरता हुआ मद पीने के लिए उत्सुक भौंरो का समूह क्या कभी कुत्ते के मुख से निकलती हुई लार पर लीन होता है ? यह जवाब राजा को बड़ा बुरा लगा; पर महाकवि ने उसकी परवा नकी। समकितधारी आत्मा कैसा दृढ होता है, यह इससे समझा जा सकता है। पाँच प्रकार के दुषण शास्त्रकार भगवतों ने कहा है कि शंका-कांक्षा-विचिकित्सा-मिथ्यादृष्टिप्रशंसनम् । तत्संस्तवश्व पश्चापि, सम्यक्त्वं दूषयन्त्यमी॥ -शका, काक्षा, विचिकित्सा, मिथ्यादृष्टि-प्रशंसा और मिथ्यादृष्टिसस्तव-ये पाँच सम्यक्त्व को दूषित करते हैं । वदित्त सूत्र की छठी गाथा मे शंका कंखा विगिच्छा पद से शुरू होनेवाली गाथा में इन पाँच वस्तुओं को अतिचार कहा गया है । अतिचार से व्रत मलिन होता है, व्रत में दूषण लगता है, अतिचार और दूषण एक ही वस्तु हैं।
SR No.010156
Book TitleAtmatattva Vichar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorLakshmansuri
PublisherAtma Kamal Labdhisuri Gyanmandir
Publication Year1963
Total Pages819
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size26 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy