________________
आठ करण
४४३
!
प्रगति का मार्ग है । लेकिन, हमारी हालत अजीब है - हम कमाई को हानि और हानि को कमाई कहते हैं कैसे ? सो समझाते है । आप धर्म के काम में पैसा खर्च करते है, उसमे आपको सचमुच कमाई है; फिर भी आप कहते हैं कि इतना खर्च हो गया, कम हो गया । उसी तरह आपको पैसा मिलता है तो आप उसे कमाई कहते हैं, पर पुण्य उदय में आया, खर्च हुआ, तब आपको वह पैसा मिला; यानी पुण्य का पुज इतना कम हुआ, आपको घाटा हुआ । समझ सुधर जाये तो आगे बढ़ना मुश्किल नहीं है।
सत्सगति रखिये, सद्विचारों का सेवन करिये और सदाचार मे स्थिर रहिए । इससे कर्म का बल अपने आप कम हो जायेगा और आपकी शक्ति का विकास होगा ।
विशेष अवसर पर कहा जायेगा ।