________________
आत्मतत्व-विचार प्रकाशित किया था । उसमें जो तथ्य बतलाया गया है, वह ध्यान देने योग्य है । वे उस मननीय लेख में लिखते हैंमानव भूत, भविष्यत् और वर्तमान जान सकता है !
हम अपनी अनेक धार्मिक पुराण-कथाओं में भूत, भविष्यत और वर्तमान बतानेवाले महान् ऋषि-मुनियो का हाल पढते हैं । अब भी हमारे भारत मे ऐसे सत-महात्मा हैं। वे हिमालय, गिरनार, आदि पहाडो की गुफाओं में रहते हैं और अपने व्येय की साधना में मग्न रहते हैं ।
_ हॉलैण्ड मै आज पीटक हरकोस नामक एक व्यक्ति है, जो भूत, भविष्यत् और वर्तमान बतला सकता है ।
इ ग्लैण्ड के स्कॉटलैंड यार्ड के एक पुलिस अधिकारी को यह बात सुनकर आश्चर्य और शका हुई। उसने और उसके सहयोगियों ने इस बारे. में खातरी करने के लिए पीटर को बुलवा भेना ।
१९५१ के बडे दिन का त्यौहार था। उस वक्त स्कॉटलैंड यार्ड की पुलिस का बुलावा सुनकर पीटर विचार में पड़ गया। पर, वह गया है। पुलिस अधिकारी ने पीटर का स्वागत करते हुए कहा-"मिस्टर पीटर, हमने सुना है कि आप भूत, भविष्यत् और वर्तमान जान सकते है। क्या यह सच है ?
"जी"..--पीटर ने नम्रतापूर्वक उत्तर दिया । "क्या आप अपनी शक्ति द्वारा हमारी सहायता करेगे?" "कहिये, क्या सेवा है ?
"वैस्ट मिस्टर अवे' में से राज्याभिषेक की एक बहुत मूल्यवान चीज चोरी चली गयी है। उसकी तलाश में अगर आप हमारी मदद करेंगे, तो बड़ी कृपा होगी और हमें आपकी अद्भुत् शक्ति की प्रतीति भी होगी।" ___ "आपको अवश्य सहायता दूंगा।"