________________
केलादेवी सुमतिसार-
महामंत्र णमोकार : वैज्ञानिक अन्वेषण
( केनादेवी सुमतिप्रसाद ट्रस्ट द्वारा पुरस्कृत कृति )
यह कृति णमोकार मंत्र पर उपलब्ध कृतियो के साथ रहकर भी अपनी अस्मिता रखती है। ध्वनि सिद्धान्त, रंग चिकित्सा, मणिविज्ञान एवं ध्यान और योग के धरातल पर यह मंत्र क्या कहता है ? क्या घोषित करता है और कहां ठहरता है ? इस पुस्तक में देखें तथा मंत्रशक्ति और उसकी महत्ता को परखें !