________________
शिखर
शुकनासा
शुकनासिका
सप्त-शाख
संधार-प्रसाद
सभा मंडप
सभा-मार्ग
समवसरण
: एक प्रकार की अलंकृत छत, जिसकी संरचना अनेक मंजूषाकार सूच्यग्रों से होती है।
समतल वितान : अवनतोन्नत तलवाली ऐसी छत, जो साधारणतः पक्तिबद्ध सूचियो से अलंकृत होती है।
: तीर्थकर के उपदेश के लिए देवों द्वारा निर्मित ऐसे मडप की अनुकृति; जिसमें केवलज्ञान के अनतर दिये जाने वाले तीर्थकर के उपदेश सुनने को उपस्थित देवो, मनुष्यो और पशुओ के लिए आसन योजना-बद्ध होते हैं। : बनावट सहित वर्गाकार ।
सम-चतुरच सर्वतोभद्र
: मंदिर का ऊपरी भाग या छत; उत्तर भारतीय शिखर सामान्यतः वक्र-रेखीय होता है, किन्तु दक्षिण भारतीय शिखर या तो गुंबदाकार होता है या अष्टकोण अथवा चतुष्कोण ।
: उत्तर भारतीय मंदिर के शिखर के सम्मुख भाग से संयुक्त एक बाहर निकला भाग, जिसमें एक बड़े चैत्य- गवाक्ष की सयोजना होती है।
सिद्धासन
संवरणा
: देखिए 'शुकनासा' ।
: द्वार की सात अलकृत पक्खों सहित चौखट ।
: प्रदक्षिणा पथ सहित मंदिर ।
: अर्थात् रंग-मंडप ।
: अर्थात् चतुर्मुखः एक प्रकार का चारों ओर सम्मुख मदिर; चारों ओर मूर्तियों से संयोजित एक प्रकार की मदिरअनुकृति ।
सर्वतोभद्रका : चारो ओर मूर्तियों से संयोजित एक प्रकार की मंदिरअनुकृति । सलिलांतर खड़ा अंतराल ।
सहस्रकूट
(न -
.
: पिरामिड के आकार की एक मंदिर- अनुकृति, जिसपर एक सहस्र ( अनेक ) तीर्थकर मूर्तियाँ उत्कीर्ण होती हैं। : अर्थात् ध्यानासन में आसीन तीर्थंकर की एक मुद्रा । : छत, जिसके तिर्यक् रेखाओं में आयोजित भागों पर घंटिकाओं के आकार लघु शिखर होते हैं।
100