________________
-५०४ ]
करन्दै आदिके लेख
[ इस लेखमें देशिगणके प्रमुख संगीतपुरके पट्टाचार्य अकलंकदेवके स्वर्गवासका निर्देश है जो कार्तिक शु० १० शक १५३० के दिन हुआ था । उनकी यह निषिधि उनके शिष्य भट्टाकलंकदेव द्वारा स्थापित की गयी थी। ]
[ ए० ई० २८० २९२ ]
५०३
करन्दै ( उत्तर अर्काट, मद्रास ) शक १५४१ सन् १६१९
[ यह लेख विजयनगरके महामण्डलेश्वर रामदेव महारायके समय शक १५४१, कालयुक्ति, चैत्र ३ के दिन लिखा गया था। वाल नागम नायक और तलत्तार लोगों द्वारा कयिलायप्पुलवर् ( नामक जैन विद्वान् ) को कुछ भूमि दान दिये जानेका इसमें उल्लेख है । ]
[रि० स० ए० १९३९-४० क्र० १३७ ]
५०४
३३६
मूडबिदुरे (मैसूर)
शक १५४४ = सन् १६२२, कन्नड
[ इस ताम्रपत्र निर्देश है कि सेनगणके समन्तभद्रदेवने इक्केरिमें hofs वेंकटप्प नायकसे मिलकर तथा उसके अधीन अधिकारी चिन्नभंडार देवपसे साहाय्य पाकर बिदुरे नगरकी त्रिभुवनतिलक बसतिका जीर्णोद्धार कराया । तिथि - वैशाख, शक १५४४, रुधिरोद्गारी संवत्सर । ]
[रि० स० ए० १९४०-४१ पृ० २४ क्र० ए४ ]