________________
पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरो
महावीरप्रसाद जैन सुपुत्र बुद्धसेन जैन, डिपुटी कलेक्ट्रर देवरिया (देवरिया)
रूपकिशोर जैन सुपुत्र चम्पाराम जैन, देहरादून (देहरादून )
इस परिवार में एक पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल तीन सदस्य हैं। एक लड़की अविवाहित है। परिवार प्रमुख स्वयं एम० ए० हैं और डिपुटी कलेक्टर के पद पर हैं। मूल निवासी अहारन (आगरा) के हैं ।
जवाहरलाल जैन सुपुत्र दीनापाल जैन, पट्टी, प्रतापगढ़ ( प्रतापगढ़ )
२९
२२५
खजांचीलाल जैन सुपुत्र बनारसीदास जैन, फतेहपुर ( फतेहपुर )
जिला-देवरिया गाँव-देवरिया
इस परिवार में छ पुरुष वर्ग में तथा नौ स्त्री वर्ग में कुल पन्द्रह सदस्य हैं । छ लड़की अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख स्वयं अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत और उर्दू के ज्ञाता हैं । भाई बी० ए० और पुत्री इन्टर है। आप बैंक मैनेजर हैं।
कन्हैयालाल जैन सुपुत्र रतनलाल जैन, फतेहपुर ( फतेहपुर )
जिला- देहरादून नगर-देहरादून
इस परिवार में दस पुरुष वर्ग में तथा सात स्त्री वर्ग में कुल सत्रह सदस्य हैं। छ लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख इंगलिश, संस्कृत और हिन्दी पढ़े हैं और व्यापार करते हैं ।
जिला- प्रतागढ़ गॉव-प्रतापगढ़
जिला फतेहपुर गॉव-फतेहपुर
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल सात सदस्य हैं। तीन लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है । मूल निवासी मुहम्मदाबाद (आगरा ) के है ।
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य
। तीन लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं। एक पुत्र इंजीनियरिंग और एक बी० एस-सी० में हैं। परिवार प्रमुख स्वयं हिन्दी पढ़े है और हलवाई का व्यापार करते हैं। मूल निवासी फिरोजाबाद के है ।