________________
१२८
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
वतासोदेवी जैन धर्मपत्नी मौजीराम जैन, बड़ा मुहल्ला फिरोजाबाद (आगरा) इस परिवार में यह महिला और इनकी विधवा पुत्री है। दोनों सिलाई का कार्य करती है ।
वासुदेवप्रसाद जैन सुपुत्र उल्फतराय जैन, नईबस्ती फिरोजाबाद (आगरा )
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल आठ सदस्य हैं। तीन लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं और प्रारम्भिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे है । परिवार प्रमुख साधारण शिक्षा प्राप्त हैं और दुकानदारी करते है । मूल निवासी जौधरी के हैं ।
विजयकुमार जैन सुपुत्र गुरुदयाल जैन, गली लोहियान फिरोजाबाद (आगरा )
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा चार बी वर्ग में कुल आठ सदस्य हैं। दो लड़के जिनमें से एक ग्रेजुएट है और एक लड़को अविवाहित है । परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं। मूल निवासी शिकावतपुर के है । विजयकुमार जैन सुपुत्र मुंशीलाल जैन, नईबस्ती फिरोजाबाद (आगरा )
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल तीन सदस्य हैं। एक लड़का बाल्यावस्था में है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और सर्विस करते हैं। मूल निवासी मोडेला के है।
विजयकुमार जैन सुपुत्र हरमुखराय जैन, हनुमानगंज फिरोजाबाद (आगरा )
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य | दो लड़के अविवाहित हैं और विभिन्न कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे । परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और सर्विस करते हैं। मूल निवासी शिकोहाबाद के हैं ।
विजयभान जैन सुपुत्र छोटेलाल जैन, जलेसर रोड़ फिरोजाबाद (आगरा )
इस परिवार में एक पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल तीन सदस्य हैं। एक लड़की बाल्यावस्था में है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है और व्यापार करते है । मूल निवासी सिरसागंज के है ।
विजयभान जैन सुपुत्र बाबूराम जैन, बड़ा मुहल्ला फिरोजाबाद (आगरा )
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग मे कुल सात सदस्य हैं। चार लड़के तथा एक लड़की विभिन्न कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे है। और अविवाहित है । परिवार प्रमुख व्यापार व्यवसाय करते है।
I
विदनवाबू जैन सुपुत्र सेठलाल जैन, नईबस्ती फिरोजाबाद (आगरा )
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में' तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य हैं। दो लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओ में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और व्यापार व्यवसाय करते हैं। मूल निवासी भरथरा ( एटा) के हैं ।