________________
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी कर रहे है। परिवार प्रमुख मिडिल तक शिक्षित हैं और पोस्ट मास्टर है।
मूल निवासी नारखी के ही हैं। अवनकुमार जैन सुपुत्र पन्नालाल जैन, नारखी (आगरा)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य है।
परिवार प्रमुख दुकानदारी करते हैं। हुण्डीलाल जैन सुपुत्र सोनपाल जैन, नारखी (आगरा)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा छ स्त्री वर्ग में कुल दस सदस्य है। दो लड़के तथा एक लड़की अविवाहित है और प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ते हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और दुकानदारी करते हैं।
गाँव-पचमान (मागरा ( आलमचन्द जैन सुपुत्र सेतीलाल जैन, पचमान (आगरा) ।
इस परिवार में यह दो भ्राता है, साधारण शिक्षित हैं और व्यापार
करते हैं। रतनलाल जैन सुपुत्र भवानीशंकर जैन, पचमान (आगरा)
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा सात स्त्री वर्ग में कुल वारह सदस्य हैं। दो लड़के तथा पाँच लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ते हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और व्यापार व्यवसाय
गाँव-पचोखरा (आगरा) उल्फतराय जैन सुपुत्र खूबचन्द जैन, पचोखरा (आगरा)
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा सात स्त्री वर्ग में कुल बारह सदस्य हैं। दो लड़के तथा चार लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ते है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और व्यापार करते हैं। मूल
निवासी पचोखरा के ही है। मुन्नीलाल जैन सुपुत्र सुखलाल जैन, पचोखरा (आगरा)
इस परिवार में ग्यारह पुरुष वर्ग में तथा सात स्त्री वर्ग में कुल अठ्ठारह सदस्य हैं। सात लड़के तथा तीन लड़को अविवाहित है और प्राथमिक कक्षाओं में
पढ रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और व्यापार करते हैं। राजबहादुर जैन सुपुत्र श्रीनिवास जैन, पचोखरा (आगरा)
इस परिवार में छ पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल दस सदस्य हैं। चार लड़के तथा दो लड़की अविवाहित है और प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ते हैं। परिवार प्रमुख वैद्यक कार्य करते हैं।