________________
૪
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
में। तीन लड़के तथा तीन लड़की प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख कृषिकार्य करते हैं । मूल निवासी कायथा के ही है।
गुनमाला जैन पत्नी श्रीपाल नैन, कायथा (आगरा)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य हैं। परिवार प्रमुख लेन-देन का कार्य करते है । एक लड़का तथा एक लड़की शिशु अवस्था में हैं ।
दरवारीलाल नैन सुपुत्र वंशीधर जैन, कायथा (आगरा )
इस परिवार में सोलह व्यक्ति हैं, आठ पुरुष वर्ग में और आठ स्त्री वर्ग में । चार लड़के और तीन लड़को अविवाहित हैं तथा शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख कृषि कार्य करते हैं ।
गाँव-कुतमपुर (आगरा)
इस परिवार में दस सदस्य हैं, छ पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में । तीन लड़के और एक लड़की अविवाहित हैं तथा प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर रहे है । परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और कृषिकार्य करते हैं ।
मधुवनदास जैन सुपुत्र हीरालाल जैन, कुतमपुर (आगरा )
मुन्शीलाल जैन सुपुत्र हीरालाल जैन, कुतमपुर (आगरा)
इस परिवार में अठारह सदस्य है, आठ पुरुष वर्ग मे तथा दस स्त्री वर्ग में । चार लड़के और पाँच लड़की अविवाहित है तथा प्राथमिक कक्षा में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, एक सर्विस करता है। परिवार प्रमुख कृषि कार्य करते हैं मूल निवासी जारखी के है ।
गाँव-कुरगवाँ (आगरा)
इस परिवार में इनकी मातेश्वरी तथा ये स्वयं ही है। हिन्दी में शिक्षित हैं। और व्यापार व्यवसाय करते है ।
अमोलकचन्द जैन सुपुत्र खेतीराम जैन, कुरगवाँ (आगरा)
चान्दपाल जैन सुपुत्र वंशीधर जैन, कुरगवाँ (आगरा)
इस परिवार मे दो पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल तीन सदस्य हैं । परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है और व्यापार व्यवसाय करते हैं। जयकुमार जैन सुपुत्र मुंशीलाल जैन, कुरगवाँ (आगरा )
इस परिवार में पाँच सदस्य इस प्रकार हैं एक पुरुष वर्ग में और चार स्त्री वर्ग में लड़की अविवाहित हैं ।
भामण्डलदास जैन सुपुत्र कंचनलाल जैन, कुरगवाँ (आगरा )
इस परिवार में छ पुरुष वर्ग मे तथा चार स्त्री वर्ग में कुल दस सदस्य हैं ।