________________
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी शिशु अवस्था में हैं। परिवार प्रमुख सर्विस करते हैं । मूल निवासी सिकरा
(मथुरा) के हैं। बुद्धसैन जैन सुपुत्र पन्नालाल जैन, अलीगढ़ (अलीगढ़)
इस परिवार में यह मज्जन स्वयं ही हैं, साधारण शिक्षित है और व्यापार
व्यवसाय करते है । मूल निवासी हिम्मतपुर (आगरा) के हैं। बृजमोहनलाल जैन सुपुत्र जौहरीलाल जैन, छपेटी अलीगढ (अलीगढ)
इस परिवार में दो पुरुष तथा चार स्त्री वर्ग में, कुल छ सदस्य है । दो लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रही है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है और व्यापार व्यवसाय करते है। मूल निवासी
बड़ागांव (मैनपुरी) के हैं। भीमसैन जैन सुपुत्र बद्रीप्रसाद जैन, अलीगढ (अलीगढ़)
इस परिवार में दो पुरुप तथा एक खी वर्ग में, कुल तीन सदस्य है। एक लड़का अविवाहित है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है और व्यापार
व्यवसाय करते है। मूल निवासी हिम्मतपुर (आगरा) के है। मटरूमल जैन सुपुत्र छोटेलाल जैन, अलीगढ़ (अलीगढ़)
इस परिवार में यह सज्जन स्वयं ही है । प्रज्ञाचक्षु होने के कारण कुछ करने में
असमर्थ है। मूल निवासी अहारन (आगरा) के हैं। मोतीचन्द जैन सुपुत्र चन्द्रसैन जैन, अलीगढ (अलीगढ)
इस परिवार में दो पुरुष तथा पाँच स्त्री वर्ग में,कुल सात सदस्य हैं। एक लड़का दो लड़की प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे है, अविवाहित है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और व्यापार व्यवसाय करते है। मूल
निवासी उडेसर (मैनपुरी) के हैं। रघुवंशीलाल जैन सुपुत्र पन्नालाल जैन, रामघाट मार्ग अलीगढ़ (अलीगढ़)
इस परिवार मे चार पुरुप तथा दो स्त्री वर्ग मे, कुल छ सदस्य है। दो लड़के अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे है। परिवार
प्रमुख पान की दुकान करते हैं। मूल निवासी हिम्मतपुर (आगरा) के हैं।' रोशनलाल जैन सुपुत्र श्रीपाल जैन, जैन लॉक फैक्टरी जैन स्ट्रीट अलीगढ (अलीगढ)
इस परिवार में आठ पुरुष तथा सात स्त्री वर्ग में, कुल पन्द्रह सदस्य है। चार लड़के दो लड़की अविवाहित है और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त
कर रहे हैं। परिवार प्रमुख तालोंका व्यापार करते है। सुरेपकुमार सुपुत्र मूलचन्द जैन, खिरनी की सराय, अलीगढ़ ..
इस परिवार में दो पुरुष तथा वीन स्त्री वर्ग में, कुल पाँच सदस्य है। एक लड़का दो लड़की प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार