________________
३४०
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
हैं। तीन लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा आठवीं तक है। पेशा सर्विस तथा टेलरिंग का है। मूल निवासी गढ़वाल के हैं।
सेजमल जैन सुपुत्र कन्हैयालाल जैन, ललवानी सा० की गली भोपाल (भोपाल ) इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य हैं। दो लड़के अविवाहित हैं। शिक्षा प्रथम से लेकर छठवीं कक्षा तक की । पेशा सर्विस का है। मूल निवासी निशाना के हैं।
सेजमल जैन सुपुत्र हजारीमल जैन, पीरगेट बाहर भोपाल (भोपाल ).
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा चार बी वर्ग में कुल सात सदस्य है । एक लड़का तथा एक लड़की अविवाहित हैं । पुत्र बाबूलाल इन्टर पास हैं अन्य छवीं कक्षा तक पढ़ रहे हैं। पेशा सर्विस है। मूल निवासी सतपीपल्या के हैं।
सेजमल जैन सुपुत्र छोगमल जैन, लखेरापुरा भोपाल (भोपाल )
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल तीन सदस्य हैं। एक लड़का अविवाहित है। शिक्षा कुछ नहीं । धंधा शारीरिक श्रम है।
सौभाग्यमल जैन सुपुत्र डालचन्द जैन, जैन मन्दिर रोड भोपाल (भोपाल )
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य है। दो लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा तीसरी से लेकर छठी तक की है। पेशा सर्विस का है। मूल निवासी बोरढ़ी के हैं।
सौभाग्यमल जैन सुपुत्र देवचन्द जैन, गूजरपुरा, गली नं.३ भोपाल (भोपाल )
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य है। एक लड़का अविवाहित है। शिक्षा साधारण और पेशा दुकानदारी का है। मूल निवासी सीहोर के हैं ।'
भाग्यमल जैन सुपुत्र बालमुकुन्द जैन, सौभाग्यसदन ३६ भोपाल (भोपाल)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य हैं। तीन लड़के अविवाहित हैं। शिक्षा पाँचवीं से लेकर आठवीं तक की है। व्यापार ट्रान्सपोर्ट सर्विस का है। सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। मूल निवासी भोपाल के ही हैं ।
"शान्तिलाल जैन सुपुत्र छगनलाल जैन, बागमल जैन की बाखल भोपाल (भोपाल ) इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा चार श्री वर्ग में कुछ नौ सदस्य हैं। तीन लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख स्वयं मैट्रिक हैं, भाई वसन्तीलाल भी मैट्रिक हैं। अन्य विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राएँ । पेशा सर्विस का है । मूल निवासी वोड़ा के हैं।
1