________________
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
बाबूलाल जैन सुपुत्र ताराचन्द जैन, लखेरापुरा भोपाल (भोपाल )
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल तीन सदस्य है । एक लड़का बाल्यावस्था में है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं तथा सर्विस करते हैं। मूल निवासी वरनावद (राजगढ ) के हैं ।
बाबूलाल जैन सुपुत्र नाथूराम जैन, इतवारा रोड भोपाल (भोपाल )
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल नौ सदस्य हैं। चार लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे है । परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं तथा सर्विस करते हैं। मूल निवासी शुजालपुर मण्डी के हैं ।
वायूलाल जैन सुपुत्र रामलाल जैन, मधुसूदनमहाराज का मकान चौक भोपाल (भोपाल ) परिवार दर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य I परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है और किराना का व्यवसाय करते हैं। मूल निवासी वमूलिया के हैं ।
मॅवरलाल जैन सुपुत्र हेमराज जैन, चौक गली भोपाल (भोपाल ).
३३३
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य हैं 1 दो लड़के अविवाहित है और विभिन्न कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं ।
भँवरलाल जैन सुपुत्र बाबलराम जैन, इतवारा रोड भोपाल (भोपाल )
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य है । परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और सर्विस करते हैं। मूल निवासी तन (राजगढ़) के है |
मगनलाल जैन सुपुत्र लखमीचन्द जैन, हवामहल रोड भोपाल (भोपाल )
इस परिवार मे दो पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य हैं। परिवार प्रमुख बी० ए० एवं प्रभाकर तक शिक्षित हैं तथा राजकीय सर्विस में हैं। मूल निवासी इच्छावर ( सीहोर) के है ।
मदनलाल जैन सुपुत्र नाथूराम जैन, शकूरखों की मस्जिद के पास भोपाल (भोपाल ) इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य हैं। एक लड़का तथा एक लड़की बाल्यावस्था में है और शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। मूल निवासी शुजालपुर मण्डी के है ।
मन्नूलाल जैन, जैन मन्दिर रोड भोपाल (भोपाल )
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल सात सदस्य है । एक लड़की अविवाहित है तथा शिक्षा प्राप्त कर रही है। परिवार प्रमुख किराना की दुकान करते हैं। मूल निवासी कोठरी के हैं।