________________
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी कान्तीस्वरूप जैन सुपुत्र वावुराम जैन, १८ शीतला माता वाजार इन्दौर (इन्दौर)
इस परिवार में ग्यारह पुरुष वर्ग में तथा चौदह स्त्री वर्ग में कुल पचास सदस्य हैं। दो लड़के तथा छ लड़की अविवाहित हैं और विभिन्न कमानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे है। परिवार प्रमुख मैट्रिक तक शिक्षित हैं और पुस्तक
विक्रेता हैं। मूल निवासी एटा के हैं। चन्द्रसैन जैन सुपुत्र लाहोरीलाल जैन, छोटी ग्वाल टोली इन्दौर (इन्दौर)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल सात सदस्य है। एक लड़की वाल्यावस्था में है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और
व्यापार करते हैं । मूल निवासी रीवाँ के हैं। छोटेलाल जैन सुपुत्र नैनपाल जैन, मारोठिया वाजार इन्दौर (इन्दौर)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग मे तथा दो स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य हैं। दो लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं और विभिन्न कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और सर्विस करते
हैं। मूल निवासी सखावतपुर के हैं। जयकुमार जैन सुपुत्र हीरालाल जैन, जबरीवाग इन्दौर (इन्दौर).
इस परिवार मे छ पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल नौ सदस्य हैं । चार लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं और विभिन्न कक्षाओं मे शिक्षा प्राम कर रहे हैं। परिवार प्रमुख एफ० ए० तक शिक्षित हैं और सर्विस
करते हैं । मूल निवासी कुतकपुर (आगरा) के हैं। जयमालादेवी जैन, इन्दौर (इन्दौर) ।
इस परिवार में दो सदस्य स्त्री वर्ग में हैं। परिवार प्रमुख मध्यमा मैट्रिक
तक शिक्षित हैं और अध्यापिका हैं। मूल निवासी फिरोजाबाद की है। दिवाकर जैन, सोंधी मुहल्ला ४ जेल रोड इन्दौर (इन्दौर)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा पॉच बी वर्ग में कुल सात सदस्य है। एक लड़का तथा चार लड़की अविवाहित हैं और प्रारम्भिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे है। परिवार प्रमुख दस श्रेणी तक शिक्षित हैं और
सर्विस करते हैं । मूल निवासी नागपुर (महाराष्ट्र) के हैं। देवचन्द्र जैन सुपुत्र सूरजमल जैन, भोपाल कम्पाउण्ड नसिया रोड इन्दौर (इन्दौर)
इस परिवार में एक पुरुष वर्ग में तथा पाँच बी वर्ग में कुल छ सदस्य है। तीन लड़की अविवाहित है और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। परिवार प्रमुख एम० ए० तक शिक्षित है और सर्विस करते हैं। मूल
, निवासी रीवा (आगरा) के हैं। । देवेन्द्रकुमार जैन सुपुत्र मुन्शीलाल जैन, इन्द्रभवन इन्दौर (इन्दौर)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा पाँच त्री वर्ग मे कुल आठ सदस्य