________________
२७६
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
अमृतलाल जैन सुपुत्र फूलचन्द जैन, ३४६ कटरा तम्बाकू चावड़ी बाजार देहली (देहली ) इस परिवार में नौ व्यक्ति हैं, पाँच पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में । तीन लड़के तथा तीन लड़की तीन से तेरह तक की आयु के अविवाहित हैं। पौत्र राजेन्द्र कुमार आठवीं कक्षा में है, उम्र तेरह वर्ष । अन्य सब तीसरी से छठवीं कक्षा तक पढ़ रहे हैं। व्यावसायिक पता है-जैन केमिकल वर्क्स, कटरा वाडियान, फतहपुरी ( देहली - ६ ) मूल निवासी सिकन्दर (आगरा ) के हैं । व्यवसाय रंग-रोगन आदि का है।
1
ओमप्रकाश जैन सुपुत्र मुन्नीलाल जैन, २२६३ रघुवरपुरा गांधीनगर देहली ( देहली) इस परिवार में छ व्यक्ति हैं, तीन पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में। दो लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं। पुत्र ज्ञानचन्द उम्र १७ अविवाहित हैं, आठवीं तक की शिक्षा और सर्विस में हैं। अन्य एक से बारह तक की आयु के शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख स्वयं सर्विस में हैं और पाँचवीं तक शिक्षित हैं । मूल निवासी स्थानीय हैं। ओमप्रकश जैन सुपुत्र लाला दरवारीलाल जैन, ४२१६ आर्यपुरा, सब्जीमण्डी देहली ( देहली ) इस परिवार में नौ व्यक्ति हैं, पाँच पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में। चार लड़के तथा तीन लड़की अविवाहित हैं। पुत्र आदीशकुमार उम्र १६, दसवीं कक्षा के छात्र हैं। पुत्री प्रेमलता व मंजुरानी १३, १२ आयु की नवीं और ana कक्षा में हैं। बाकी तीन लड़के तथा एक लड़की एक से पाँचवीं कक्षा तक में हैं। परिवार प्रमुख स्वयं मैट्रिक हैं और नेशलन एण्ड प्रिडले बैंक मे सर्विस में हैं। मूल निवासी स्थानीय हैं।
ओमप्रकाश जैन सुपुत्र लाला सेतीलाल जैन, ५९ गली खजांची, चाँदनी चौक, देहली (देहली) इस परिवार में पाँच व्यक्ति हैं, दो पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में। एक लड़का तथा दो लड़की अविवाहित हैं । ८ वर्ष से ढाई माह तक की आयु के हैं। परिवार प्रमुख स्वयं मिडिल तक शिक्षित हैं। पेशा पान का व्यवसाय है। मूल निवासी टूण्डला (आगरा) के हैं।
इन्द्रनारायण जैन सुपुत्र सुनहरीलाल जैन, २०१६ मसजिद खजूर देहली ( देहली )
इस परिवार नौ व्यक्ति हैं, पाँच पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में । चार से ग्यारह तक आयु के चार लड़के अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख स्वयं हाईस्कूल पास हैं और सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया में हैडकैशियर पद पर हैं। पद्मावती पुरवाल दि० जैन पंचायती मंदिर देहली के प्रवन्धक हैं। मूल निवासी मरा ( एटा) के हैं ।
इन्द्रपाल जैन सुपुत्र श्रीनिवास जैन, २४२१ छोपीवाड़ा कल देहली ( देहली )
इस परिवार में पाँच व्यक्ति है, दो पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में। एक लड़का तथा दो लड़की अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख प्राइमरी तक शिक्षित