________________
२४४
श्री पद्मावती पुरनाल जैन डायरेक्टरी
छोटेलाल जैन सुपुत्र दीनानाथ जैन, जसराना (मैनपुरी)
इस परिवार में एक ही व्यक्ति हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है। दरबारीलाल जैन सुपुत्र दिलसुखराय जैन, जसराना (मैनपुरी)
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा नौ स्त्री वर्ग में कुल चौदह सदस्य हैं। दो लड़के तथा छ लड़की अविवाहित हैं। पुत्र सुरेशचन्द्र इण्टर पास और नहर विभाग में ओवरसियर हैं। परिवार प्रमुख स्वयं हिन्दी पढ़े हैं और व्यापार करते हैं ।
सरवतो देवी जैन धर्मपत्नी जौहरीलाल जैन, जसराना (मैनपुरी)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य हैं। दो लड़के अविवाहित हैं । पुत्र राजकुमार इण्टर पास हैं और हेल्थ विभाग मैं इन्स्पेक्टर हैं। परिवार प्रमुख चर्खे से सूत कातने का कार्य करती हैं।
श्रीलाल जैन सुपुत्र दिलसुखराय जैन, जसराना (मैनपुरी)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा तीन खी वर्ग में कुल छ सदस्य हैं। एक लड़का तथा एक लड़को अविवाहित है । पुत्र प्रेमचन्द और पुत्र वधू पदमकुमारी बी० ए० और हाई स्कूल पास हैं। परिवार प्रमुख स्वयं हिन्दी पढ़े हैं और क्लोथ मर्चेण्ट हैं।
होतीलाल जैन सुपुत्र दिलसुखराय जैन, जसराना (मैनपुरी)
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा छ स्त्री वर्ग में कुल ग्यारह सदस्य हैं। दो लड़के तथा तीन लड़की अविवाहित हैं । पुत्र शिवकुमार और महेन्द्रकुमार इण्टर और एम० ए०, बी० टी० पास हैं। एक डी० एस० पी० हैं और दूसरे व्यापार करते हैं। परिवार प्रमुख स्वयं हाईस्कूल पास हैं और क्लाथ हैं।
गॉव-जोधपुर (मैनपुरी)
इस परिवार में केवल एक व्यक्ति हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है । गाँव-रीवा (मैनपुरी)
रोशनलाल जैन सुपुत्र बैजनाथ जैन, जोधपुर (मैनपुरी)
अमोलकचन्द जैन सुपुत्र हुंडीलाल जैन, थरौवा (मैनपुरी)
इस परिवार में दो सदस्य पुरुष वर्ग में हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा दुकानदारी है।
बाबूराम जैन सुपुत्र रूपराम जैन, थरौबा (मैनपुरी)
इस परिवार में छ पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल दस सदस्य हैं । एक लड़का अविवाहित है । भतीजे कमलस्वरूप और पदमचन्द दोनों इण्टर पास हैं। परिवार प्रमुख स्वयं हिन्दी पढ़े हैं और कपड़े का व्यापार करते हैं ।