SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 50
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ५० ) सामयिक है, इसलिये जैनधर्म प्रतिपादित श्रहिंसा सर्वोत्कृष्ट है । ( ४ ) जैसे सूर्य का प्रकाश या वायु का संचार अथवा श्राकाश का अस्तित्व सार्वभौमिक है, उसी प्रकार श्रहिंसाधर्म मी सार्वभौमिक धर्म है । (५) जैनधर्म की अहिंद का पूर्ण रूप से प्रचार न होने के कारण ही जनता निर्वल निर्धन होती जा रही है और वह पराधीनता के बन्धन से जकड़ी जा रही है । कल्पना कीजिये कि यदि जैनधर्म की हिंसा नीति का पालन समूचय संसार करने लग जाय तो क्या परिणाम होगा ? कोई भी किसी के स्वत्व का अपहरण नहीं करेगा । कहीं भी किसी के साथ किसी को युद्ध करने की श्रावश्यकता न रह जायगी । सर्वदा सर्वत्र सत्युग की स्थापना हो जायगी । सबके साथ सब किसी का सद्व्यवहार होने लगेगा । ईर्षा, द्रोह, कपट इत्यादि श्रात्म-नाशक दुर्गुणों की नामावली को होश में रखने की आवश्यकता नहीं रह जायगी । ( ६ ) जव तक हिंसा का सूर्य पूर्ण रूप से भारत दे में उदित था; तब तक अनेक चक्रवर्ती भूपों ने अहिंसा का पालन करते हुए भी चिरकाल तक अखण्ड राज्य किया ।
SR No.010061
Book TitleJain Shiksha Part 03
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages388
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy