SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 252
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ रेलवे या पोस्ट से आपने कोई चीज कहीं बाहर गांव, भेजी हो और अगर वह गुम होजाय और उसकी आप उपरोक्त आफिस में रिपोर्ट करें तो उसका जवाब फौरन आता है, और पांच हजार रुपये या १० हजार रुपये मासिक पाने वाला रेल्वे मैनेजर या जनरल पोस्ट मास्टर योग्य जवाब देकर नीचे लिखता है Yours faith fully. आपका विश्वासु अथवा Yours most obidient servant अर्थात् आपका बहुतही आज्ञाकारी सेवक. पाठकगण ! उनकी भाषा सुमति में और आपकी भाषा सुमति में कितना अंतर है उसका विचार कीजियेगा पश्चिम देश अनार्य होते हुए भी सत्य की शरण से वह देश सभ्यता के शिखर पर चढ गया है. परन्तु भारत वर्ष प्राचीन ऋषि मुनियों का व त्यागीयों का देश है. वर्तमान काल में भी तप और त्याग की मात्रा भारतवर्ष में विशेष रूप में पाई जाती है. जिसमें भी जैन समाज में जैसे त्यागी और तपस्वी हैं, वैसे भूमंडल के किसी कोने में भी सुनेन में नहीं आय ऐसी परम पवित्र यह समाज होते हुए भी सत्य के अभाव से इस समाज की स्थिति बहुतही गिरी हुई प्रतीत होती है. परदेशी राजा सरीखे हिंसक का कल्याण हो सक्ता है अर्जुन माली जैसे मनुष्य घातीक का उद्धार हो सक्ता है. चंडकौशिक सर्प जैसा जहरी प्राणी, अपने जीवन' को पवित्र बना सकता है. प्रभवादि- पांचसौ चौर जैसे
SR No.010061
Book TitleJain Shiksha Part 03
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages388
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy