________________
( २४ )
और पशु का जीवन कितना सुखमय है तुर्किस्थान में जहां कि मुसलीम प्रजा है वहां पर भी गौ हिंसा की सख्त मनाई है अनार्य कहलाने वाले देश आर्य बन रहे हैं और भारतवर्ष हिंसा में मग्न होकर अहिंसक के स्थान पर हिंसक बन रहा है ।
'अमेरिका में शराब न तो कोई पीछे न कोई बेचे ' ऐसा कायदा होते हुए भी अमेरिका में शराब न आने पावे इसके लिये राज्य से भी प्रबंध किया गया है. चीन राज्य ने अफीम खाना गुन्हा माना है ।
श्रावक के बारह व्रतों में सब बातों का व सब सुधारों का समावेश हो जाता है युरोप के अहिंसावादियों का अहिंसा के स्वरूप आप जान गये होंगे इस पर से धार्मिक अहिंसा तच का आप अनुमान कर सकते हैं ।
सत्य - सत्य के लिये युरोप देश प्रधान गिना जाता है यहां के व्यौपारी उनकी सत्यता पर मुग्ध होकर विना भाव ठहराये लाखों रुपये का रेलवे किराया स्टिमर भाडा आड़त व व्याज का नुकसान उठाकर भी युरोप में माल भेजते हैं वे लोग इमानदारी से दाम देते हैं वहां से आया हुआ माल साफ सुथरा व उमदा होता है वहां की दुकानों पर ग्राहक को जो वस्तु चाहिये उसका मूल्य वह पढ़कर स्वतः दे देता है क्रय विक्रय करने वाले दोनों को बोलने की जरूरत नही रहती है दुकान में हजारों मनुष्य खरीदने वाले व हजारों मनुष्य माल दिखलाने वाले
AJ