________________
'जैनदर्शन' : पारिभाषिक कोश' विभिन्न शब्दकोशों की परम्परा में एक अत्यन्त छोटा सा कोश है। इसमें जैन तत्वज्ञान, आचार-शास्त्र, कर्मसिद्धांत, भूगोल और पौराणिक चरित्र आदि विषयों से सम्बन्धित पन्द्रह सौ शब्दों का
संक्षिप्त परिचय दिया गया है, जो अनेक महत्वपूर्ण और प्रामाणिक जैन ग्रन्थों के आधार पर लिखा गया है।
विशालकाय कोशों की बहुमूल्य सामग्री का संचयन करने वाले इस 'मिनी' शव्दकोश की महत्ता और उपयोगिता जैन धर्म और दर्शन में रुचि रखने वाले सामान्य
पाठकों के लिए अधिक है ।
.