________________
एकदम नवीन शैली के अनुसार हिन्दी भाषा में खूब खुलासा कर दिया है, जिससे साधारण लिखा पढ़ा बालक भी बड़ी आसानी के साथ समझ सकता है। ...
अगर आप बिना गुरु के ज्योतिष का ज्ञान करना चाहते हैं, अगर आपको नये कारोबार, नये मकान बनवानेके, विदेश जानेके, देव प्रतिष्ठा, नई दीक्षा, आदि प्रत्येक शुभ कार्योंके मुहूर्त देखने हों तो आज ही "ज्योतिषसार" मंगवानेको आर्डर दीजिये।
बड़ी खूबी- . .. यह की गई है, कि इस पुस्तक में छाया लक्ष और शुभाशुभ योगोंका वर्णन यंत्रों के साथ दिया गया है, जिससे देखने वाला बड़ी आसानी के साथ देख सकता है।
- एक और बड़ी ख़बी-- .
यह की गई है, कि इस पुस्तकमें स्वरोदय ज्ञान का विवरण भी दिया गया है। वर्तमान समय में मनुष्यमात्र के लिये स्वरोदय'ज्ञानकी पूर्ण आवश्यकता हुआ करती है, अतएव अनुवादकने स्वरोदय ज्ञान का भी खूब खुलासा दे दिया है, इस पुस्तकको प्रत्येक नर नारी को अपने पास रखना चाहिये। मूल्य ॥) डाक सर्च अलग। . पुस्तक मिलने का पता
पंडित काशीनाथ जैन प्रिंटर पब्लिशर बुकसेलर नरसिंह प्रेस,
२०१हरीसन रोड, ( कलकत्ता )