________________
जीवन
प्रेममय जीवन वनूं मैं। साधना मेरी अभय हो , सत्यसे सुरभित हृदय हो; मफल तर-मी वर विनय हो , सुखट मेरा प्रति समय हो।
स्वच्छता-धन घन बनूं मैं। हो मिली मुझको सफलता , और अचला-सी अचलता ; नाग हो सारी विफलता , मैं निभा पाऊं सरलता।
सरसता-उपवन वनूं मैं।
दृग् सदयताके सदन हों, मधुर मधुसे भी वचन हों ; मित्र मेरे मुजन जन हों, लख मुझसव मुदित मन हों।
आप अपनापन वनं में।
पाउँ सत्कृतमें मुगमता , त्याग दूं सम्पूर्ण ममता ; भस्म कर डालू विपमता , धार लूं निज आत्म-दमता।
निर्वनोंका वन वनूं मैं। मानसिक संध्या विमल हो , भावना मेरी धवल हो; धर्ममय पल हो, विपल हो , शील भी शुभ हो, सवल हो।
सोन्यका सावन वनूं मैं।
- १३३ -