________________
कारखाने का निर्माण प्रारंभ करने के पूर्व भवन निर्माण के लिए आवश्यक सामान (कच्चा माल) कहां रखें?
एक बार एक अन्यतम मित्र का फोन आया कि कृपा कर यह बताएं कि मकान प्रारंभ करते समय चूना, ईंट, सीमेंट, पत्थर, बजरी, इत्यादि कच्चा माल कहां और किस दिशा में रखें? उन्होंने साथ में यह भी कहा कि बाजार में जितनी भी वास्तु शास्त्र पर पुस्तकें हैं, उनमें इस बारे में कहीं भी कुछ संकेत नहीं मिलता।। . उन्हें बताया गया कि मकान प्रारंभ करने के पूर्व कच्चा माल सदैव नैऋत्य, या वायव्य कोण में रखें, तो भवन फटाफट बन जाएगा।
http://www.Apnihindi.com