________________
कारखाने में बॉयलर कहां हो?
कारखाने उद्योग एवं व्यावसायिक भूखंड में, जनरेटर-ट्रांसफॉर्मर, विद्युत सप्लाई, भारी विद्युत संयंत्र-मशीनें सदैव अग्नि कोण में ही रहने चाहिएं। बॉयलर (Boiler) भट्टी सदैव अग्नि कोण में ही स्थापित होनी चाहिए तथा चौकीदार (Watch man) का कमरा वायव्य कोने पर (North-West corner) में होना चाहिए, तो कारखाने में चोरी नहीं होगी। बड़ौदा से बंबई हाई-वे पर लगभग 100 किलोमीटर पर स्थित 'कोसम्बा' नामक कस्बे में एक कांच के कारखाने में ऊर्जा की समस्या सभी को परेशान किये हुए थी। वहां विद्युत जनरेटर ईशान कोण में था, जहां जल के ईश्वर वरुण देव का निवास था। जल
और अग्नि की सदैव शत्रुता रही है। उस स्थान पर मंहगे से मंहगा विदेशी जेनरेटर थोड़ी देर चल कर खराब हो जाता, बैठ जाता, वापस ठीक नहीं होता। जनरेटर को हटाया गया तो कारखाना की ऊर्जा समस्या समाप्त हो गयी। कारखाने के उत्तर-पूर्व में मकान, या मजदूरों की बस्ती नहीं होनी चाहिए: कारखाने या उद्योग में अन्य निवास स्थल (Out Houses) कभी भी पूर्व या उत्तर की
दीवार से जुड़े हुए नहीं होने चाहिए। ऐसे निवास में रहने वाले मजदूर, या अधिकरी उद्योगपति की आज्ञा में नहीं रहेंगे।
76
http://www.Apnihindi.com