________________
कांच दर्पण लगाने की जगह
हिन 1. घर में सभी प्रकार के दर्पण पूर्वी एवं उत्तरी दीवारों पर होने चाहिएं। 2. मुख्य द्वार के बाहर कांच नहीं लगाने चाहिएं। 3. सूर्य के प्रकाश की ओर कभी भी कांच न रखें। अन्यथा परिवर्तित प्रकाश आपके
वैभव एवं ऐश्वर्य को नष्ट कर देगा। 4. घर के बाहर पूर्व दिशा की और चमकीली टॉइल या कांच के टुकड़े न लगाएं।
टी. वी. कहां रखें WWW.Apuniy om
आजकल कोई घर ऐसा नहीं बचा है, जिसमें टी. वी. न हो, जो अब, संपन्नता का प्रतीक न हो कर, मनोरंजन एवं जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण एवं सशक्त माध्यम (Medium) है। कई जिज्ञासु सज्जन इस बारे में जानना चाहते हैं कि टी. वी. खराब न हो एवं हमारे स्वास्थ्य पर इसका कोई प्रतिकूल असर भी न पड़े। वस्तुतः प्रत्येक टी. वी. चमचौरस न हो कर लंबोतरा होता है। वास्तु शास्त्र के हिसाब से चमचौरस एंव लंबोतरा दोनों ही प्रकार की भूमि उत्तम एवं सर्वोत्तम कीर्तिदायक कहे गये हैं। अतः इन दिनों अन्य सभी प्रसार-प्रचार साधनों में टी. वी. को ज्यादा कीर्ति मिली। एक भूमि की तरह टी. वी. के ऊपरी हिस्से को उत्तर में नीचे दक्षिण
58
http://www.Apnihindi.com