________________
00000
RAV
5. सीढ़ियां सदैव दायीं तरफ (Anti-clock-wise) होनी चाहिएं। 6. जहां तक हो सके, सीढ़ियां चिकनी नहीं होनी चाहिएं। 7. एक सीढ़ी से दूसरी सीढ़ी के मध्य 9" इंच का अंतर आदर्श अंतर है। इससे अधिक
अंतर ठीक नहीं। 8. जहां तक हो सके, सीढ़ियों के दोनों ओर
हत्था लगाएं। 9. सीढ़ियों के नीचे (Sloping) शयन कक्ष ।
या बैठक नहीं होने चाहिएं। 10. सीढ़ियां कभी ईशान में न बनाएं। 11. प्रारंभ में कभी त्रिकोण सीढ़ियां (Steps)
न बनावें। 12. सीढ़ी के नीचे पूजा गृह कभी न बनाएं। 13. सीढ़ी के नीचे शौचालय नहीं बनाना चाहिए,
वर्ना कब्जी, मस्सा एवं बदहजमी की
शिकायतें होंगी। 14. आपत्ति काल सीढ़ी के नीचे में स्नान गृह (Bath-Room) बना सकते हैं। 15. सीढ़ी के नीचे गोदाम (Store) बना सकते हैं। प्रश्न : गोल सीढ़ियां कैसे बनानी चाहिए? उत्तर : किसी भी मुख्य द्वार वाले घर की गोल सीढ़ियां दक्षिण आग्नेय या पश्चिम वायव्य में बना सकते हैं। परंतु पूर्व और उत्तर में अवश्य बरामदे बनाने होंगे।
42
http://www.Apnihindi.com