________________
उत्तर : इन सीढ़ियों के नीचे कमरा बनाने पर मकान का उत्तर वायव्य अग्रेत हो जाएगा। इसी लिए उसके दूसरी ओर सामने उत्तर ईशान्य में घर से लगी दीवार बनानी होगी। तब दक्षिण से अधिक उत्तर में खाली जगह होना आवश्यक है।
प्रश्न : पूर्व सिंह द्वार वाले मकान के आग्नेय में उत्तर-दक्षिण सीढ़ियों के लैंडिंग के नीचे क्या स्नानागार बना सकते है ?
उत्तर : उत्तर से दक्षिण को चढ़ने वाली इन सीढ़ियों के नीचे अगर स्नानागार बनाएं तो आग्नेय अग्रेत हो कर बुरा होगा। अगर ऐसे कमरे बनाना जरूरी है, तो पूर्व ईशान्य में घर से लगी दीवार बनानी होगी। तब यह जरूरी है कि पश्चिम से पूर्व की ओर अधिक खाली स्थल हो ।
ail.com
प्रश्न: क्या पश्चिम मुख्य द्वार वाले मकान के पश्चिम- नैर्ऋत्य में स्थित सीढ़ियों के नीचे कमरे बनाये जा सकते हैं?
उत्तर : ये कमरे भवन से कम ऊंचाई वाले होंगे। इसलिए उनका निर्माण नहीं करना चाहिए ।
प्रश्न: क्या दक्षिण मुख्य द्वार वाले मकान के दक्षिण नैर्ऋत्य वाली सीढ़ियों के नीचे कमरे बना सकते हैं?
उत्तर : इस दिशा में किसी भी हालत में सीढ़ियों के नीचे कमरे बनाना मना है।
प्रश्न सीढ़ियों के नीचे वाले कमरों के दरवाजे कैसे हो?
उत्तर : सीढ़ियों के लैंडिंग के नीचे के कमरों के द्वार, किसी भी दिशा में, उच्च स्थान में हों, तो कोई दोष नहीं ।
33
http://www.ApniHindi.com