________________
प्रश्न : तीन द्वार किन दिशाओं में लगाएं? उत्तर : पूर्व द्वार के बिना अन्य दिशाओं में द्वार नहीं लगाना चाहिए। उत्तर द्वार के बिना अन्य तीन दिशाओं में द्वार नहीं लगवाएं। दक्षिण को छोड़ अन्य दिशाओं में द्वार लगाये जा सकते हैं। घर के अंदर के किसी भी कमरे में तीन द्वार लगाये जा सकते हैं। परंतु नैऋत्य के कमरे को तीन द्वार लगाना मना है। घर के अंदर के आड़ी दीवारों में सीधे तीन द्वार लगाये जा सकते हैं। प्रश्न : घर के भीतर कहां से प्रवेश अच्छा हैं? उत्तर : निम्न दिशा वाले द्वारों से आना-जाना अच्छा होगा। 1. पश्चिम से पूर्व को, दक्षिण आग्नेय से उत्तर ईशान्य को, 2. दक्षिण से उत्तर को, पश्चिम से पूर्व ईशान्य को, 3. पश्चिम द्वार से उत्तर ईशान्य और पूर्व को, 4. पूर्व ईशान्य से उत्तर को और पश्चिम को, 5. उत्तर ईशान्य से दक्षिण को और पूर्व ईशान्य को, 6. पूर्व से उत्तर ईशान्य और दक्षिण की ओर। इनके उदाहरण निम्न चित्रों में दृष्टव्य हैं : ।
HINIONAL
प्रश्न : घर के अंदर कहां-कहां से प्रवेश अच्छा नहीं होता? उत्तर : घर के अंदर निम्न द्वारों से आना-जाना अच्छा नहीं। 1. दक्षिण नैर्ऋत्य से उत्तर और पूर्व ईशान्य को, 2. पश्चिम नैर्ऋत्य से पूर्व ईशान्य और उत्तर ईशान्य को, 3. पश्चिम, वायव्य से पूर्व और दक्षिण आग्नेय को, 4. पश्चिम से पूर्व आग्नेय और दक्षिण आग्नेय द्वारा, 5. दक्षिण और पूर्व से उत्तर से उत्तर वायव्य से होते हुए, 6. दक्षिण से पश्चिम की ओर पूर्व ईशान्य की ओर, 7. पूर्व और दक्षिण आग्नेय से उत्तर की ओर, 8. पूर्व से पश्चिम नैर्ऋत्य और दक्षिण नैर्ऋत्य को और उत्तर से दक्षिण नैऋत्य, पश्चिम
31
http://www.Apnihindi.com